अजय देवगन और आर माधवन की ‘शैतान’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। शुक्रवार, 8 मार्च को रिलीज इस फिल्म को महाशिवरात्रि की छुट्टी का फायदा मिला है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 1.76 लाख से अधिक टिकट बेचकर 4.14 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। ऐसे में उम्मीद यही थी कि फिल्म 10-12 करोड़ रुपये से अधिक कमाई करेगी। जबकि ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने इससे अधिक की कमाई कर चौंका दिया है।
