धर्मशाला: भारतीय क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया। उन्होंने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद जबरदस्त कमबैक किया। टीम इंडिया 4-1 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रही। धर्मशाला टेस्ट भारत ने 3 दिन में जीत लिया। इंग्लैंड को भारत एक पारी और 64 रन से हराने में सफल रही। हालांकि धर्मशाला टेस्ट में तमाम रिकॉर्ड्स बने हैं। आइये उनपर एक नजर डालते हैं।
2016 में चेन्नई टेस्ट भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी और 75 रन से जीता था। एक पारी से भारत की यह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत थी। वहीं अब दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में धर्मशाला आ गया है, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन से हराया है।