नई दिल्ली: शेयर मार्केट में इस हफ्ते देश के सबसे बडे औद्योगिक घराने टाटा ग्रुप का दबदबा रहा। ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के आईपीओ की सुगबुगाहट से रिटेल निवेशकों ने टाटा ग्रुप के शेयरों की जमकर खरीदारी की। इस दौरान ग्रुप की 24 लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 85,000 करोड़ रुपये बढ़कर 31.6 लाख करोड़ पहुंच गया। सबसे ज्यादा तेजी टाटा केमिकल्स में दिखाई दी। कंपनी के शेयरों में इस हफ्ते 36 फीसदी तेजी आई। दूसरे नंबर पर टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन रही जिसका शेयर 28 फीसदी उछला। ACE Equity के डेटा में यह बात सामने आई है।