राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में आईईडी बम रखने वाले शख्स पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। एक मार्च को व्हाइटफील्ड क्षेत्र में इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी पार्क लिमिटेड (आईटीपीएल) रोड पर स्थित कैफे में तीव्रता वाला ब्लास्ट हुआ था जिसमें दस लोग घायल हो गए थे। अब इस मामले में एनआईए ने आरोपी का एक स्केच तैयार किया है और उसके नाम के पोस्टर जारी किए हैं। एनआईए ने वॉन्टेड के पोस्ट के साथ घोषित किया है कि उसकी जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा और सूचना देने वाले की पहचान को भी सार्वजानिक नहीं की जाएगी।