नई दिल्ली: शेयर बाजार में आज रेकॉर्ड उछाल देखा जा रहा है। सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा का उछाल आया है। पहली बार सेंसेक्स ने 74 हजार के स्तर को पार किया है। दोपहर ढाई बजे के बाद सेंसेक्स अभी 74,072.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के साथ निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 108 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ 22,464.45 के स्तर पर ट्रेड कर रही है। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी और आईटी शेयरों में बिकवाली के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित इंडेक्स सेंसेक्स 229.04 अंक गिरकर 73,448.09 अंक पर आ गया था। जबकि एनएसई का इंडेक्स निफ्टी 63.15 अंक फिसलकर 22,293.15 अंक पर कारोबार कर रहा था।