मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ‘छत्तीसगढ़ जलवायु परिवर्तन कॉन्क्लेव 2024’ में अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि जलवायु परिवर्तन पूरे विश्व के लिए बड़ा खतरा बन रहा है। हमें प्रकृति, हरियाली और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए पहले से कहीं अधिक उपायों और प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौती से निपटने के लिए रणनीति तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया, क्योंकि इससे अनियमित वर्षा, लंबे समय तक सूखा, चक्रवाती बारिश के रूप में गंभीर नतीजे हुए हैं ।
इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक एवं पद्मश्री से सम्मानित श्री अनुज शर्मा, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती फूलबासन यादव, पद्मश्री से सम्मानित श्री हेमचंद मांझी और पद्मश्री से सम्मानित श्री जागेश्वर यादव सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कॉन्क्लेव के आयोजन के लिए विभाग और छत्तीसगढ़ स्टेट सेंटर फॉर क्लाइमेट चेंज के प्रयासों की सराहना की।