तेहरान: ईरान ने देश में आतंकवाद फैलाने की साजिश रचने के आरोप में एक इजरायली जासूस को फांसी देने का दावा किया है। सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मोसाद एजेंट कथित तौर पर ईरान के रक्षा मंत्रालय पर बमबारी करने की योजना बना रहा था। यह खबर पिछले महीने उसी बम साजिश से जुड़े चार लोगों को फांसी देने के बाद आई है। इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र से ईरान में प्रवेश करने से पहले चारों लोगों को कथित तौर पर एक अफ्रीकी देश में इजरायली खुफिया एजेंसी द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। उन चारों लोगों की पहचान ईरानी नागरिक के रूप में की गई थी, जिनके नाम मोहम्मद फरामरजी, मोहसिन मजलूम, वफा अजरबार और पेजमैन फतेही था। ईरान अक्सर देश में मोसाद के ऑपरेशन को विफल करने का दावा करता है, लेकिन ऐसे दावों की सत्यता स्पष्ट नहीं है।
