नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने संसद सत्र के दौरान बीजेपी के 370 सीटों वाले टारगेट का ऐलान किया। यही नहीं एनडीए को 400 पार सीटें आने का दावा किया, उसी से पीएम मोदी के दृढ़ आत्मविश्वास का पता चलता है। इस बीच प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव का ऐलान होने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई। इस दौरान पीएम मोदी ने अगले पांच साल और 25 वर्षों के लिए विकास योजना पर चर्चा की। ये दर्शाता है कि उन्हें इस बात का कितना भरोसा है कि केंद्र में फिर उनकी ही सरकार आएगी, यानी हैट्रिक लगेगी। यही वजह है कि पीएम मोदी ने मंत्रियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह बोलने में परहेज करें, जो भी बोलें नाप-तोलकर बोलें।
