काहिरा: इजरायल और हमास के बीच शांति वार्ता एक बार फिर बाधित हो गई है। एक इजरायली अखबार ने बताया है कि हमास ने अभी जीवित बचे बंधकों की नाम की पूरी सूची की मांग को खारिज कर दिया है। इसके बाद इजरायल ने काहिरा में गाजा युद्धविराम वार्ता का बहिष्कार किया है। इससे गाजा में शांति स्थापित करने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। हमास का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए काहिरा पहुंच चुका है, लेकिन इजरायलियों का कोई पता नहीं है। इस समझौते के तहत गाजा में लड़ाई छह सप्ताह के लिए रुकने वाली थी।
