नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की जो पहली लिस्ट जारी की है उसमें 33 सांसदों का टिकट काटा गया है। जबकि 6 सांसदों ने कुछ वक्त पहले ही संसद सदस्यता से इस्तीफा दिया था क्योंकि बीजेपी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया और वे अब विधायक हैं। उनकी जगह भी अब नए उम्मीदवार सामने हैँ। बीजेपी ने राजस्थान में 5 सांसदों के टिकट काटे। असम में 5, दिल्ली में 4, गुजरात में 5, मध्य प्रदेश में 6, झारखंड में 2, त्रिपुरा में 1, पश्चिम बंगाल में 1 और छत्तीसगढ़ में 4 सांसदों को टिकट पहली लिस्ट में ही काट दिया है।
