नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC) की शुरुआत हो गई है। यह टूर्नामेंट का तीसरा चक्र है। न्यूजीलैं के बाद टीम इंडिया दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अंत में टॉप-2 पर रहने वाले टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाता है। एशेज 2023 से टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र की शुरुआत हुई है। भारतीय टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र की अपनी पहली सीरीज 1-0 से जीती। वहीं पाकिस्तान ने श्रीलंका को अपनी पहली सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। अभी वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पहले मैच को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है।
