यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ ने कर ली 3 गुना अधिक कमाई

यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ ने कर ली 3 गुना अधिक कमाई

यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370′ उन फिल्मों में से एक साबित हो चुकी है, जो धीरे-धीरे कमाई में अपनी रफ्तार बरकरार रखी है। कुछ ऐसा ही हाल ’12वीं फेल’ का था, जिसने थोड़ा-थोड़ी करके अपने बजट की तुलना में अच्छी कमाई कर डाली। देश के ऐतिहासिक किस्सों पर बनी फिल्म Article 370 देश से धारा 370 हटाने की कहानी है, जिसमें सरकार को काफी मुश्किल हालातों से गुजरना पड़ा था। फिल्म की शूटिंग कश्मीर की सुंदर घाटी में हुई है, जिसमें यामी कश्मीरी लड़की की भूमिका निभाई है। देश में Article 370 लगाने की कहानी से लेकर इसे हटाने की जरूरतों पर फिल्म में वो सब दिखाया गया है जो देश के हर नागरिक को पता होना चाहिए। वहीं स्टंट और एक्शन को लेकर जुनून की थीम पर बनी फिल्म ‘क्रैक’ को वो सफलता नहीं मिल पाई है जो इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी। आइए जानते हैं शनिवार को दोनों फिल्म ने कितनी कमाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *