नई दिल्ली: शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद इन शेयरों ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर रतन टाटा की कंपनी का है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। शेयर अपने रेकॉर्ड हाई पर पहुंच चुका है। इस शेयर को खरीदने की निवेशकों में होड़ लगी हुई है। आज भी टाटा स्टील के शेयरों में तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है। आज यानी शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान बीएसई पर टाटा स्टील का शेयर उछाल के साथ 156.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे। शेयर आज बढ़त के साथ 155.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।
