बॉलीवुड अदाकारा जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिहाना के साथ एक वीडियो शेयर किया है। पॉप सिंगर ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में परफॉर्म किया था, जिसमें पूरा बॉलीवुड मौजूद था। जान्हवी के वीडियो में रिहाना उनके साथ फिल्म ‘धड़क’ के गाने ‘झिंगाट पर डांस करती नजर आ रही हैं। जिस पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं।
रिहाना और जान्हवी मेहमानों के बीच साथ डांस करती दिखाई दीं। इस जोड़ी ने एक साथ अपनी कमर मटकाई और डांस फ्लोर पर आग लगा दी। जहां रिहाना ने अपने स्टाइल में ठुमके लगाए। वहीं जान्हवी भी उनके साथ ताल में ताल मिलाती हुई नजर आईं। जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी पॉप स्टार के साथ फोटो पोस्ट की है और उनकी तारीफ की है।