राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दक्षिण अफ्रीका में अपने सर्वाधिक वांछित गैंगस्टर मोहम्मद गौस नियाज़ी को गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी ने नियाज़ी पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा था। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एक प्रमुख नेता मोहम्मद गौस नियाज़ी पर 2016 में बेंगलुरु में आरएसएस नेता रुद्रेश की हत्या का आरोप है। अपराध के बाद नियाज़ी विभिन्न देशों छुपता रहा और पिछले 8 वर्षों से चकमा देने में सफलता हासिल करता रहा। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (Gujarat ATS) ने नियाज़ी की गतिविधियों पर नज़र रखने का बीड़ा उठाया और अंततः केंद्रीय एजेंसी के साथ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया जिससे उनकी धरती पर भगोड़े को पकड़ने में सफलता मिली।
