रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया है। सीएम ने कहा कि कर हस्तांतरण के रूप में राज्य को 4,842 करोड़ रुपये मिले हैं। जिसका उपयोग छत्तीसगढ़ के विकास में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हामरा सौभाग्य है कि राज्य में डबल इंजन की सरकार है। बता दें कि वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को राज्यों के टैक्स का पैसा जारी किया है। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने भी केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है।
