नई दिल्ली: लक्जरी होटलों में हयात होटल का बड़ा नाम है। दरअसल, लक्जरी होटलों की श्रेणी में हयात ने अनूठी प्रॉपर्टी डेवलप की है। लेकिन इस होटल को चलाने वाली कंपनी जुनिपर होटल्स (Juniper Hotels) के आईपीओ ने निवेशकों को खुश नहीं किया है। आज बीएसई और एनएसई में जुनिपर होटल का शेयर महज 1.20 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। इसका 10 रुपये फेस वैल्यू वाला शेयर निवेशकों को 360 रुपये पर मिला था। हालांकि बाद में यह शेयर बढ़ते हुए 381 रुपये पर चला गया। मतलब कि करीब छह फीसदी की बढ़ोतरी।
