बेंगलुरु: कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के रिजल्ट शाम को जारी हुए। कांग्रेस प्रत्याशी नासिर हुसैन जीते हैं। उनकी जीत का जश्न विधानसभा में मनना शुरू हो गया। खूब नारेबाजी हुई। इसे लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। आरोप है कि नासिर हुसैन की जीत पर उनके समर्थकों ने विधानसभा के अंदर ही पाकिस्तान के नारे लगाए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है। हालांकि इसे कांग्रेस ने झूठ बताते हुए दावा किया है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं बल्कि नासिर साब जिंदाबाद के नारे लगाए गए। विवाद के बाद पुलिस ने विधान सौध के गलियारों में हुई इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है। वहीं नासिर हुसैन ने भी इसे लेकर सफाई दी है।
