नई दिल्ली: अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो आज आपके लिए मौका है। आज से कोलकाता की हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी जीपीटी हेल्थकेयर का आईपीओ (GPT Healthcare IPO) खुलने जा रहा है। निवेशक इस आईपीओ में 26 फरवरी तक निवेश कर सकते हैं। आईएलएस हॉस्पिटल्स ब्रांड के तहत मध्यम आकार के मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों का संचालन और प्रबंधन करने वाली इस कंपनी ने अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर का प्राइस बैंड 177 से 186 रुपये तय किया है। इसके अलावा बड़े (एंकर) निवेशक एक दिन पहले यानी 21 फरवरी को शेयर खरीद के लिए बोली लगा सकेंगे। आईपीओ में 40 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 26.08 मिलियन इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फोर सेल (OFS) रूट से करेगी।
