पावर कपल भूषण कुमार और उनकी पत्नी दिव्या खोसला के बीच तलाक की अफवाहों ने खूब जोर पकड़ा था। हुआ यूं कि दिव्या खोसला ने हाल ही में सोशल मीडिया से अपने नाम के आगे लगा पति का सरनेम हटा लिया था। इतनी ही नहीं उन्होंने पति की कंपनी टी-सीरीज को भी अनफॉलो कर दिया था। बस फिर क्या था, दोनों के खटपट को लेकर चर्चा शुरू हो गई और कहा जाने लगा के अब ये कपल भी तलाक ले सकते हैं। हालांकि, अब जो लेटेस्ट अपडेट सामने आया है उसमें बताया जा रहा है कि दिव्या के सरनेम हटाने की वजह कुछ और है।
