बागपत: 22 फरवरी दिन गुरुवार को दिन की शुरुआत सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के साथ शुरू हुई। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल मलिक के खिलाफ ऐक्शन जम्मू-कश्मीर के किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में हो रहा है। उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी सत्येंद्र मलिक बीते कुछ साल से सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने नीतियों के आधार पर केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साधा है।
