नई दिल्ली : बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक से हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ संदेश दे दिया कि बीजेपी के लिए इस लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतने का लक्ष्य सिर्फ आंकड़ा नहीं है बल्कि यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी को बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं की श्रद्धांजलि होगी। दरअसल भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में कहा था कि एक देश में दो निशान, दो प्रधान और दो विधान नहीं चलेंगे। यह नारा जम्मू-कश्मीर में दिया गया था। बीजेपी अब 370 सीटों के टारगेट के जरिए यह संदेश भी दे रही है कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाया।