तिरुवनंतपुरम : कतर में जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मियों को मौत की सजा सुनाई गई थी उन्हें अब रिहा कर दिया गया है। कतर जेल में 529 दिनों के बाद रिहा हुए रिटायर्ड भारतीय नौसेना अधिकारी रागेश गोपकुमार ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि हमें कुछ पता नहीं क्यों गिरफ्तार किया गया था और हमारे खिलाफ क्या आरोप थे। उन्होंने आगे कहा कि अगर हमने कोई अपराध किया होता, जैसा कि मीडिया में बताया गया, तो कतर हमें कभी रिहा नहीं करता। हालांकि, उन्होंने ऐसा न करके हमें रिहा कर दिया है।
