इस्लामाबाद: पाकिस्तानी चुनाव में सेना की भारी धांधली और आर्मी चीफ असीम मुनीर की चेतावनी के बाद जिन्ना के देश के अगले नेतृत्व की तस्वीर साफ होती दिख रही है। प्रधानमंत्री पद के दावेदार नवाज शरीफ ने अपने भाई शहबाज शरीफ को पीएम बनाने का ऐलान किया है। नवाज शरीफ की बेटी मरियम को देश के सबसे शक्तिशाली सूबे पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के मुखिया आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं। इससे पहले जरदारी के बेटे बिलावल सरकार बनाने में आनाकानी कर रहे थे और उनकी नजर पीएम पद की कुर्सी पर थी। वहीं सेना प्रमुख ने साफ कर दिया था कि शरीफ परिवार से ही पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनेगा।