नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में फिर से भारी गिरावट देखने को मिली है। सिर्फ 10 दिनों में निवेशकों को करीब 26,000 करोड़ रुपये का चूना लग गया है। पेटीएम के शेयरों में यह गिरावट इसलिए आई है क्योंकि किराना स्टोर्स ने पेटीएम को अपने पेमेंट के तौर पर इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेमेंट बैंक पर अपने रुख में बदलाव करने से इनकार कर दिया है। इसका असर वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों पर भी पड़ा है। बुधवार को यह शेयर करीब 9 फीसदी तक लुढ़क गया और बीएसई पर यह 344.90 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। आरबीआई के बैन का ऐलान हुए 10 कारोबारी दिन हो चुके हैं और इस दौरान इस शेयर ने अपनी करीब 55 फीसदी वैल्यू गंवा दी है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से यह करीब 26,000 करोड़ रुपये के बराबर है। 11.45 बजे कंपनी का शेयर -7.19% गिरावट के साथ 353.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।