रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधकर एक-दूसरे के हो जाएंगे। इससे पहले उनकी शादी की कई जानकारियां लगातार आ रही हैं। कपल ने अपना वेडिंग वेन्यू विदेश से भारत में कर दिया है। शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे और 21 फरवरी को शादी गोवा में होगी। मेहंदी 20 फरवरी को होगा, उसके बाद शाम को संगीत पार्टी होगी। शादी में जाने के लिए आए एक गेस्ट ने खुलासा किया, ‘मेहंदी में कार्निवल वाइब बनाने से लेकर शादी के लिए पेस्टल टोन चुनने तक, हर फंक्शन में एक अलग थीम होगी।’