अक्षय कुमार के सितारे गर्दिश में हैं। बीते कई समय से वो एक हिट को तरस रहे हैं। इस बीच उन्होंने नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है, जिसका नाम ‘सरफिरा’ है। ये तमिल भाषा में बनी फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ की रीमेक है, जो साल 2020 में रिलीज हुई थी। अक्षय के पोस्ट पर कई यूजर्स ये कॉमेंट कर रहे हैं कि ये फिल्म पहले ही हिंदी भाषा में डब हो चुकी है। अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं तो आइये आपको बताते हैं कि ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है और इसकी क्या कहानी है।
