पर्थ: आंद्रे रसेल जब अपने पूरे शबाब पर होते हैं तो दुनिया में उनसे खतरनाक कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं होता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में मंगलवार को उनका ऐसा ही रौद्र रूप देखने को मिला, जब रसेल ने कंगारु गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 29 गेंद में ताबड़तोड़ 71 रन कूट दिए। यह उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का सबसे बड़ा स्कोर भी है। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इस कैरेबियाई ऑलराउंडर ने सिर्फ 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 244.82 की प्रचंड स्ट्राइक रेट से चार चौके और सात करारे छक्के मारे। ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा को रिमांड पर लेते हुए रसेल ने भयंकर कुटाई की और उनके आखिरी ओवर में 28 रन बनाए। 19वें ओवर की पहली बॉल पर छक्का मारने और दूसरी गेंद खाली चली जाने के बाद रसेल ने फिर चौका और लगातार तीन छक्के मारे।
