नई दिल्ली: शेयर बाजार में तेजी हो या गिरावट बहुत से स्टॉक ऐसे हैं जिन्होंने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इन स्टॉक्स ने निवेशकों की दौलत कई गुना बढ़ा दी है। ये ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। निवेशकों को मालामाल करने वाला ऐसा ही एक शेयर टाटा ग्रुप का है। पिछले कुछ दिनों से इस शेयर में बंपर उछाल देखा जा रहा है। यह शेयर टाटा ग्रुप की कंपनी टीआरएफ लिमिटेड का है। शेयर में बंपर तेजी बनी हुई है। इस साल टाटा के इस शेयर में निवेश करने वालों की दौलत कई गुना बढ़ गई है। बाजार में आज भी टीआरएफ लिमिटेड के शेयर में 4 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है। आज यह शेयर 477.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इसके पहले कल यानी मंगलवार को टाटा ग्रुप का यह शेयर अपने रेकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। कल टीआरएफ के शेयर में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। यह शेयर अपनी 13 वर्षों के हाई लेवल 509.95 के स्तर पर पहुंचा था।
