नई दिल्ली: 15 फरवरी से राजकोट में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है। टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। राहुल की घरेलू टीम कर्नाटक के ही ओपनर देवदत्त पडिक्कल को बतौर रिप्लेसमेंट स्क्वॉड में शामिल किया गया है। चंद रोज पहले बीसीसीआई ने जब आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया था, तब रविंद्र जडेजा के साथ केएल राहुल को भी जगह दी थी। साथ ही ये शर्त भी रखी गई थी कि अगर वो पूरी तरह फिट होते हैं तभी खेलेंगे। अब पता लगा है कि राहुल अपनी मांसपेशियों की इंजरी से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए थे। पहले टेस्ट के दौरान ही वह चोटिल हो गए थे, जिसके चलते दूसरे मैच में नहीं खेल पाए थे। विराट कोहली भी व्यक्तिगत कारणों के चलते पूरी टेस्ट सीरीज में उपलब्ध नहीं हैं। फिलहाल पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है।
