सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद शनिवार 10 फरवरी को आनन-फानन में मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। अब मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक अब एक्टर की तबीयत बिल्कुल ठीक है और कहा जा रहा है तकि वह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग भी शुरू करेंगे।
मिथुन अब बिल्कुल स्वस्थ हैं और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक उन्हें सोमवार दोपहर को ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।