टोक्यो: अमेरिका और जापान ने इस हफ्ते के अंत में एक ज्वाइंट कमांड पोस्ट एक्सरसाइज पूरी की है। विश्लेषकों का कहना है कि इसका उद्देश्य चीन से खतरों से निपटने में उनकी क्षमताओं के समन्वय में सुधार करना है। कीन एज 24 कंप्यूटर सिमुलेशन अभ्यास का उद्देश्य किसी संकट या इमरजेंसी की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया का अभ्यास करना था। इस अभ्यास में जापान की सेल्फ डिफेंस फोर्स और अमेरिका के इंडो-पैसिफिक कमांड ने हिस्सा लिया। 1 फरवरी को शुरू हुआ यह अभ्यास पिछले हफ्ते गुरुवार को समाप्त हुआ है। यह हर साल होने वाले एक मिलिट्री एक्सरसाइज का हिस्सा है, जो फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज कीन स्वॉर्ड के साथ वैकल्पिक होता है। इस साल पहली बार आस्ट्रेलियाई सेना ने कीन एज 24 एक्सरसाइज में हिस्सा लिया है।