अंडर-19 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 245 रन का चैलेंजिंग टोटल खड़ा किया। लगातार पांच जीत के बाद अब भारत के सामने फाइनल में पहुंचने के लिए टूर्नामेंट की सबसे कड़ी परीक्षा है। लगभग सभी मुकाबलों में टीम ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत दबदबा बनाया है। वह आज का मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की कोशिश करेगी।
