बीजिंग: भारत और मालदीव के बीच संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं। इसे देखते हुए चीन निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा। चीन का सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स इस मौके का फायदा उठाकर भारत के खिलाफ जहर उगलने में लगा है। ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख लिखा जिसका शीर्षक उसने ‘भारत-मालदीव गतिरोध पड़ोसी पहले प्रतिबद्धता की परीक्षा लेता है’ लगाया है। इसमें उसने एक हाथी की तस्वीर लगाई है, जिसके हाथ में कटीला डंडा है। दरअसल जिस तरह चीन को ड्रैगन कहा जाता है, उसी तरह चीन हाथी के रूप में भारत को दिखाता है।
