साल 2023 में विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से सुर्खियां बटोरने वाली अदा शर्मा, सुदीप्तो सेन और विपुल शाह की तिकड़ी फिर से लौट आई है। उनकी फिल्म ‘बस्तर’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन हैं, जबकि विपुल शाह इसके क्रिएटिव डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। 1 मिनट और 15 सेकेंड के ट्रेलर को देखकर इतना तो साफ है कि मेकर्स एक बार फिर अपनी फिल्म से राजनीतिक विवाद छेड़ने की तैयारी में हैं। ऐसा इसलिए कि टीजर में अदा शर्मा का किरदार नक्सलियों के बहाने दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) को नक्सलियों का हमदर्द बताता है और वामपंथियों को सड़क पर गोली मारने की बात करता है।
