नई दिल्ली: दो साल पहले अमेरिका के बाहर शायद ही किसी ने एनवीडिया का नाम सुना था। लेकिन एआई चिप बनाने वाली यह कंपनी आज अरबपति कारोबारी जेफ बेजोस की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन को पछाड़ने के बेहद करीब पहुंच गई है। 31 अक्टूबर 2023 को इस कंपनी का मार्केट कैप 950 अरब डॉलर था जो आज 1.7 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है। 70 ट्रेडिंग दिनों में इसके मार्केट कैप में 750 अरब डॉलर की तेजी आई है। यानी इस दौरान रोजाना इसका मार्केट कैप 10.7 अरब डॉलर बढ़ा है। इसके साथ ही यह दुनिया की पांचवीं सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनने के करीब पहुंच गई है।
