हरदा हादसे की भयावहता, भोपाल गैस कांड की तरह भागते नजर आए लोग

हरदा हादसे की भयावहता, भोपाल गैस कांड की तरह भागते नजर आए लोग

हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा जिले स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। आंकड़ा बढ़ भी सकता है। इसके बाद हादसे के कई खौफनाक वीडियो सामने आए हैं। भोपाल गैस त्रासदी की तरह से लोग इधर से उधर भागते दिख रहे हैं। इन वीडियोज को देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। घायलों को हरदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य चल रहा है। ब्लास्ट के बाद आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिख रही थी, जिसे लोगों ने रेकॉर्ड किया है। वहीं, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने हेलीकॉप्टर से वीडियो बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *