नई दिल्ली: देश की राजधानी में वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप ने बुधवार को एक नई क्रिकेट लीग का उद्घाटन किया, जिसका नाम एशियन लीजेंड्स लीग रखा है। टूर्नामेंट के कमिश्नर पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सिलेक्टर चेतन शर्मा हैं तो 5 टीमों का ऐलान किया गया है, जिसमें भारत की टीम इंडियन रॉयल्स होगी। उसके कप्तान इरफान पठान होंगे, जो खुद भी इस इवेंट में मौजूद थे। खैर, इसके लॉन्च होते ही एक नई जंग शुरू हो गई है। 2022 में शुरू हुई लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने ‘लीजेंड्स’ नाम पर आपत्ति जताते हुए एशियन लीजेंड्स लीग को लीगल नोटिस भेजा है।