भांजी के संगीत में ‘जमाल कुडु’ पर फिर थिरके मामू बॉबी देओल

भांजी के संगीत में ‘जमाल कुडु’ पर फिर थिरके मामू बॉबी देओल

बॉबी देओल फिलहाल अपनी हालिया फिल्म ‘एनिमल’ के जरिए जबरदस्त फेम हासिल कर रहे हैं, जिसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना हैं। अबरार हक के रोल में उन्हें बहुत प्यार मिला। फिल्म में अपने शानदार काम के अलावा, ‘जमाल कुडु’ गाने पर बॉबी के हुकस्टेप ने काफी ध्यान खींचा और ये वायरल हो गया। बॉबी देओल और देओल परिवार इस समय धर्मेंद्र की नातिन निकिता चौधरी की शादी के जश्न के लिए उदयपुर में हैं।

संगीत में, Bobby Deol ने एक बार फिर अपने सिग्नेचर मूव्स को दिखाया है। वायरल ‘जमाल कुडु’ पर फिर से डांस करके लोगों के चेहरों पर हंसी ला दी। बॉबी देओल के फैन पेजेस पर एक वायरल वीडियो में, ‘एनिमल’ स्टार उदयपुर में अपनी भांजी के संगीत में मंच पर अपने सिर पर एक गिलास को रखकर ‘जमाल कुडु’ पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *