नई दिल्ली: शेयर बाजार को आज अंतरिम बजट रास नहीं आया है। बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ है। अंतरिम बजट के दिन बीएसई सेंसेक्स 106.81 अंक गिरकर 71,645.30 अंक पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 28.25 अंक यानी 0.13 प्रतिशत गिरकर 21,697.45 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान निफ्टी 21,832.95 अंक के ऊपरी और 21,658.75 अंक के निचले स्तर तक गया। अंतरिम बजट से पहले बाजार में तेजी देखने को मिल रही थी। बाजार कल बंपर उछाल के साथ बंद हुआ था। वहीं आज सुबह शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। बाजार में सुबह से तेजी देखी जा रही थी। इस दौरान वित्त मंत्री की ओर से सुबह 11 बजे अंतरिम बजट पेश करने के दौरान बाजार में गिरावट देखी गई।