इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवरुल हक काकर ने कहा है कि ईरान को जिस तरह से पाकिस्तान ने जवाब दिया, उसका वो भारत को भी एक साफ मैसेज गया है। काकर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि ईरान की ओर से जिस तरह से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के उल्लंघन किया गया, उसके बाद पाकिस्तानी सेना के पास ईरान को जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता था। पाकिस्तान ने इसकी प्रतिक्रिया में एक मजबूत जवाब दिया, ये निश्चित रूप से भारत और पूरे क्षेत्र के लिए एक संदेश है।