हैदराबाद: भारत के खिलाफ बैजबॉल के अंदाज में खेलने का सपना लिए आए अंग्रेज हैदराबाद में हांफते नजर आ रहे हैं। हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में पहले दिन तीसरे सत्र से पहले सिर्फ 246 रन पर ढेर होने वाली बेन स्टोक्स की टीम को अपना ही कड़वा घूंट पीना पड़ा। पहले यशस्वी जायसवाल ने विध्वंसक अंदाज में मचा चखाया तो दूसरे उनके उनके आउट होने के बाद मैदान पर आए केएल राहुल ने अपने मैदानी शॉट्स से दिन में तारे दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। केएल राहुल ने 72 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी। इस दौरान 6 चौके जड़े। रोचक बात यह है कि यह उनके करियर का 50वां टेस्ट भी है।