नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। एचडीएफसी के शेयर लगातार लुढ़क रहे हैं। इससे निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। एचडीएफसी के शेयरों में यह गिरावट यूं ही नहीं आई है। दरअलस मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC को HDFC बैंक में 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल करने के लिए RBI की अनुमति मिल गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एलआईसी को एचडीएफसी बैंक लिमिटेड की चुकता शेयर पूंजी या वोटिंग अधिकार में यह हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दी है। यह मंजूरी एलआईसी द्वारा आरबीआई को सौंपे गए आवेदन के संदर्भ में दी गई है।