साल 2021 में ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के बाद अब ‘फाइटर’ अब गणतंत्र दिवस के खास मौके पर रिलीज हो चुकी है। पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर हुई इस एयर स्ट्राइक से प्रेरित ये नई फिल्म लोगों के दिलों को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आतंकी कैंप तबाह होने पर बौखलाई पाकिस्तानी एयरफोर्स भारतीय वायुसेना मुंहतोड़ जवाब देते हुए इस फिल्म के आसमानी एक्शन सीन ने सिनेमाघरों में धमाल मचाना शुरू कर दिया है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। शानदार एडवांस बुकिंग के साथ इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग की है।