नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर में बाल राम की प्रतिष्ठा के दौरान सुप्रीम कोर्ट के चार पूर्व मुख्य जज भी शामिल हुए। हालांकि, मौजूदा चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और शीर्ष अदालत के अन्य 32 जज सोमवार को न्यायालय की सुनवाई में व्यस्त रहे। गौरतलब है कि 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 7 हजार से ज्यादा लोगों को निमंत्रण दिया गया था।