T Raja in Chhattisgarh: तेलंगाना के गोशामहल विधायक टी राजा रायपुर पहुंचे हुए हैं। वे यहां गुढ़ियारी स्थित दही हांडी मैदान में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने पहुंचे। टी राजा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का आव्हान किया।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बड़ी संख्या में मतांतरण हुआ है। उन्होंने भाजपा सरकार से एक एंटी कनवर्जन विंग बनाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि जो धर्म परिवर्तन करें, उससे वोट डालने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। सरकारी नौकरी के लिए मतांतरित लोगों को अपात्र कर लेना चाहिए। किसी प्रकार की सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिलना चाहिए।