इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इस समय आम चुनावों के लिए प्रचार जोरों पर है। सत्ता में आने की मजबूत दावेदार मानी जा रही नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पार्टी पीएमएलएन लगातार रैलियां कर रही है। नवाज शरीफ के साथ उनकी बेटी मरियम नवाज और भाई शाहबाज शरीफ भी प्रचार में जुटे हैं। पाकिस्तान के सबसे सीनियर राजनेताओं में शुमार नवाज शरीफ की मंगलवार को लाहौर में रैली थी, इस रैली में कुछ ऐसा हुआ जिसकी पाकिस्तान ही नहीं दुनियाभर में चर्चा हो रही है। इस रैली में एक शेर और टाइगर भी लाया गया था।