नई दिल्ली: देश में करोड़ों ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने घोषणा करके बताया है कि अब जन्मतिथि को वेरिफाई करने के लिए आधार कार्ड मान्य नहीं होगा। ईपीएफओ ने आधार को डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई करने की लिस्ट से बाहर कर दिया है। ईपीएफओ भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का हिस्सा है। यह कदम ईपीएफओ ने भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण के निर्देश के बाद उठाया है।