इस्लामाबाद: ईरान के आतंकवादी कैंपों पर किए गए हमले पर पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की है। पाकिस्तानी सेना ने ईरान की जमीन पर विद्रोहियों के कैंपों को निशाना बनाने का दावा किया है। हालांकि, ईरान ने कहा है कि पाकिस्तान के हमलों में नौ आम नागरिक मारे गए हैं। इन हमलों से पूरे मध्य एशिया में तनाव फैल गया है। पाकिस्तान ने इसे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करार दिया है। इस हमले के बाद पाकिस्तानी सेना के प्रॉपगैंडा विंग ने एक लंबी-चौड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी कार्रवाई का बखान किया। पाकिस्तानी सेना ने यह भी बताया कि उसने ईरान पर हमले के लिए किन हथियारों का इस्तेमाल किया।