बेंगलुरु: सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में वन वर्ल्ड ने ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली कप’ में युवराज सिंह की वन फैमिली को चार विकेट से हराया। यह मुकाबला गुरुवार को साई कृष्णन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सात देशों के 24 दिग्गज खिलाड़ियों ने भाग लिया। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वन वर्ल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के अल्विरो पीटरसन की 50 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी की मदद से जीत हासिल की।